ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतदौलाघट में सेनिटाइजेशन किया

दौलाघट में सेनिटाइजेशन किया

राज्यसभा सांसद प्रदीप टमटा की ओर से कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिये दौलाघट और गेवापानी के बाजार, घरों, अस्पताल,...

दौलाघट में सेनिटाइजेशन किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 21 May 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सांसद प्रदीप टमटा की ओर से कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिये दौलाघट और गेवापानी के बाजार, घरों, अस्पताल, बैंक और पोस्टआफिस में सेनिटाइजेशन किया गया। साथ ही जो लोग बाजार में लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। इस कार्य में चौना के बीडीसी सदस्य गोपाल खोलिया व प्रधान गंगा खोलिया, राहुल खोलिया, पान सिंह बिष्ट और प्रकाश पंत आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें