लोहाघाट में विकास खंड पाटी के जीआईसी चौड़ामेहता में लोगों ने विधायक पूरन सिंह फत्र्याल को ज्ञापन देकर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए स्कूल में दो गेट लगवाने की मांग उठाई। पीटीए अध्यक्ष पनी राम के नेतृत्व में लोगों ने विधायक को ज्ञापन देकर कहा कि जीआईसी चौड़ामेहता में दोनों ओर गेट न होने के कारण जंगली जानवर फूलवारी और खेतों को उजाड़ कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए एक गेट मोटर मार्ग के पास और एक गेट मोटर मार्ग एवं चौड़ा मार्ग से आने वाले रास्ते में लगवाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में गणेश राम, राजेन्द्र गिरी, भूपाल सिंह कुंवर, त्रिलोक सिंह, सुरेश राम, केशव, राधा बोहरा, छत्तर सिंह, शंकर दत्त आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी