टनकपुर में नालियों की सफाई की मांग
नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति ने वार्ड नंबर नौ में नालियों में हो रही गंदगी को लेकर पालिका को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में समिति के संयोजक दिनेश चंद्र शास्त्री ने वॉर्ड -9 खेड़ा ज्याला फार्म में नालियों की...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 26 May 2020 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें
नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति ने वार्ड नंबर नौ में नालियों में हो रही गंदगी को लेकर पालिका को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में समिति के संयोजक दिनेश चंद्र शास्त्री ने वॉर्ड -9 खेड़ा ज्याला फार्म में नालियों की सफाई न होने से संक्रमण बढ़ने का खतरा होने की बात कही हैं। उन्होनें कहा कि पिछले कुछ समय से पालिका की ओर से नालियों की सफाई नहीं की गई है और ना ही कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया गया है। उन्होंने संक्रमण को देखते हुए पालिका से नालियों की सफाई और कीटनाशक दवाई डालने की मांग की है।
