ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत स्वामी दयानन्द का बोध पर्व धूमधाम से मनाया

स्वामी दयानन्द का बोध पर्व धूमधाम से मनाया

दयानन्द इण्टर कालेज में स्वामी दयानन्द सरस्वती बोध पर्व धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कांति बल्लभ जोशी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत ने...

 स्वामी दयानन्द का बोध पर्व धूमधाम से मनाया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 12 Feb 2018 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दयानन्द इण्टर कालेज में स्वामी दयानन्द सरस्वती बोध पर्व धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कांति बल्लभ जोशी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर पोरोहित प्रशिक्षण शिविर सहित पूर्व में हुए कार्यक्रमों के सहयोगकर्ताओं और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वक्ताओं ने स्वामी दयानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक सुधारों आदि के कार्यों के बारे में बताया। प्रबन्धक रामदेव आर्य ने उनके शिवरात्रि के दिन के उद्धरण को पेश करते हुए उनके मूर्ति पूजा, छुआछूत आदि के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं ने 1855 में मुम्बई में आर्य समाज की स्थापना के माध्यम से समाज सुधार, शिक्षा और वेदों के प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका योगदान कि सराहना की। इससे पूर्व बच्चों ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुभाष सेवा समिति के दिनेश शास्त्री को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोनिका आर्य, मोहित, मीनांक्षी, निर्मला, अग्निवेश आर्य, सोनू, ज्योति, दुर्गा, सीमा, माहेश्वरी पाण्डे, कमलेश, ऊषा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें