ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतदुग्ध संघ ने दूरस्थ क्षेत्रों में खोली तीन नई समितियां

दुग्ध संघ ने दूरस्थ क्षेत्रों में खोली तीन नई समितियां

जिले में दुग्ध उपार्जन बढ़ सके और दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार से जाड़ा जा सके इसके लिए दुग्ध संघ ने तीन नई समितियां खोली हैं। समितियों के खुलने से ग्रामीणों का दूध सीधे दुग्ध संघ पहुंच...

दुग्ध संघ ने दूरस्थ क्षेत्रों में खोली तीन नई समितियां
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 01 Oct 2020 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में दुग्ध उपार्जन बढ़ सके और दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार से जाड़ा जा सके इसके लिए दुग्ध संघ ने तीन नई समितियां खोली हैं। समितियों के खुलने से ग्रामीणों का दूध सीधे दुग्ध संघ पहुंच पाएगा, जिससे काश्तकारों की आय में वृद्धि होगी।

गुरुवार को दुग्ध संघ ने जिले के तीन दूरस्थ गांवों में समितियों का शुभारंभ किया। प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि लोहाघाट के कोटसारी, बाराकोट के बिसराड़ी और पाटी त्यारासों में समितियां खोली गई हैं। बताया इन गांवो से लगे क्षेत्रों में दुग्ध उपार्जन की अपार संभानाएं हैं। दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते उत्पादित दूध को बाजार नहीं मिल पाता है। लोग रोजगार से जुड़ें और दुग्ध उपार्जन में बढ़ोत्तरी आए इसके लिए समितियां खोली गई हैं। इन समितियों में एकत्र दूध सीधे संघ तक पहुंच पाएगा। मौके पर सुरेंद्र बोहरा, एलडी बिनवाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें