ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतराशन के लिए नाम दर्ज कराने को उमड़ी भीड़

राशन के लिए नाम दर्ज कराने को उमड़ी भीड़

जिला प्रशासन ने तहसील में बिना राशन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त राशन बांटने की व्यवस्था की हुई है। इससे राशन के लिए नाम दर्ज कराने को लोगों की भीड़ उमड़ रही है।शुक्रवार को तहसील कार्यालय में नाम दर्ज...

राशन के लिए नाम दर्ज कराने को उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 17 Apr 2020 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने तहसील में बिना राशन कार्ड धारकों के लिए मुफ्त राशन बांटने की व्यवस्था की हुई है। इससे राशन के लिए नाम दर्ज कराने को लोगों की भीड़ उमड़ रही है।शुक्रवार को तहसील कार्यालय में नाम दर्ज कराने वालों की भीड़ जुटी रही। लोगों को नाम दर्ज कराने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।एसडीएम अनिल गर्ब्याल ने बताया कि व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए राशन लेने वालों से पहले नाम दर्ज कराने को कहा गया है। वरीयता के आधार पर लोगों को राशन दिया जा रहा है। प्रत्येक लाभार्थी को 15-15 दिन में राशन बांटा जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए नाम दर्ज किए जा चुके लोगों को राशन देने के लिए दिन तय किया गया है। जिससे अनावश्यक भीड़ न लग सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें