ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतकोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट को एयर एंबुलेंस दिलाने की मांग

कोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट को एयर एंबुलेंस दिलाने की मांग

-फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन चम्पावत। हमारे संवाददाता डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने...

कोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट को एयर एंबुलेंस दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 29 Dec 2020 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमित फार्मासिस्ट को एयर एबुलेंट उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें एसटीएच से दिल्ली एम्स अस्पताल ले जाया जा सके।

जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि फार्मासिस्ट जितेंद्र वर्मा 12 दिसम्बर को कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एसटीएच हल्द्वानी भर्ती कराया गया था। जितेंद्र वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहतर उपचार के लिए उन्हें दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है। उन्होंने सरकार से कोरोना वारियर रहे फार्मासिस्ट को दिल्ली शिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे उन्हें सुरक्षित पहुंचाया जा सके। पत्र भेजने वालों में प्रान्तीय महामन्त्री पवन पांडे, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. सतीश पांडे, डॉ. मनोज आर्या, कुलदीप राय, अनिल तिवारी, अनिल वर्मा, मृत्युन्ज्य वर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें