दुबचौड़ा में 91.89 लाख रुपये से रामलीला मंच का काम शुरू
चम्पावत के दुबचौड़ा गांव में रामलीला मंच का निर्माण शुरू हो गया है। सीएम ने यहां मंच बनाने की घोषणा की थी, जिसके लिए 91.89 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। भूमि पूजन भी किया गया। इस अवसर पर कई भाजपा नेता...

चम्पावत। चम्पावत के दुबचौड़ा गांव में रामलीला मंच का निर्माण शुरू हो गया है। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने बताया कि सीएम ने यहां मंच बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि मंच निर्माण के लिए 91.89 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। यहां भाजपा नेता अंबा दत्त फुलेरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिनवाल, मनोज तड़ागी, हरीश मिश्रा, गुड्डी देवी, महेश पंगरिया, खुशाल सिंह, डीके मथेला, चतुर सिंह, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।