ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतजरूरतमंदों के लिए देवदूत साबित हो रहे कॉस्टेबल बिहारी लाल

जरूरतमंदों के लिए देवदूत साबित हो रहे कॉस्टेबल बिहारी लाल

एक और कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोगों को भोजन और रहने खाने संबंधी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही एक...

जरूरतमंदों के लिए देवदूत साबित हो रहे कॉस्टेबल बिहारी लाल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 31 Mar 2020 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एक और कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोगों को भोजन और रहने खाने संबंधी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं टनकपुर कोतवाली में चीता पुलिस के जवान बिहारी लाल कुशवाहा। बेसहारों और असहाय लोगों की मदद के लिए बिहारी लाल हमेशा आगे रहते हैं।

बीते सोमवार को शारदा खनन क्षेत्र में काम करने वाली एक गर्भवती महिला मरियम बानो की तबीयत खराब होने पर कॉस्टेबल बिहारी लाल महिला को उसके रिश्तेदार के यहां छोड़ आए थे। उन्होंने महिला से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। मंगलवार सुबह अस्पताल में उसी महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। महिला और उसके रिश्तेदारों ने कॉन्स्टेबल का आभार व्यक्त किया। महिला के प्रसव की सूचना पर अस्पताल पहुंचे बिहारी लाल ने महिला और बच्चे के लिए कपड़े और कंबल खरीद कर दिए। वहीं कॉन्स्टेबल बिहारी लाल की धर्मपत्नी ने महिला को 1000 रुपए की धनराशि प्रदान की है। अपनी इस समाज सेवा से क्षेत्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें