ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतराष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता

टनकपुर के नंदा कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में विकास...

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 12 Feb 2020 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर के नंदा कान्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों के बीच भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। भाषण प्रतियोगिता में विकास पांडेय ने प्रथम, अनुभा गड़कोटी ने द्वितीय, शिवांशी अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मोक्ष गुप्ता ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय, प्रादिति गुप्ता ने तृतीय स्थान पाया। डॉ गौरव शर्मा ने तंबाकू से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। परामर्शदाता हरीश पांडेय ने तंबाकू निषेध संबंधित कानून व धारा की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीन भट्ट व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम बल्लभ भट्ट ने बच्चों से परिजनों को भी तंबाकू के प्रति जागरूक करने की अपील की है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बीसी जोशी, प्रबंधक जानकी जोशी, पुष्पा भट्ट, संगीता बत्रा, स्टाफ नर्स तनुजा मेहता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें