सीएम धामी 31 को करेंगे जन संवाद
- सीएम के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर डीएम ने सौंपे दायित्वसीएम धामी 31 को करेंगे जन संवादसीएम धामी 31 को करेंगे जन संवादसीएम धामी 31 को करेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 31 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में आम जनता के साथ संवाद करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने बैठक में अधिकारियों को दायित्व सौंपे। डीएम ने बताया कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत सीएम 31 अगस्त दोपहर में गोरल चौड़ मैदान में पहुंचेंगे। जहां वह कैंप कार्यालय में जनता से संवाद करेंगे। बाद में वे वन पंचायत सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद भी करेंगे। डीएम ने लोनिवि को गोरलचौड़ मैदान में हेली लैंडिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा। आरडब्ल्यूडी को कैंप कार्यालय और वन पंचायत सभागार में व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में एसपी अजय गणपति, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल आदि रहे।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।