सफाई व्यवस्था के लिए सफाई ठेका किया जाए
पालिका के सफाई कर्मियों ने सफाई का शीघ्र नया ठेका किए जाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी...

टनकपुर, संवाददाता। पालिका के सफाई कर्मियों ने सफाई का शीघ्र नया ठेका किए जाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है।
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखाध्यक्ष कमलेश वाल्मिकी के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर में पिछले दस वर्षों से सफाई कार्य ठेका प्रथा के तहत कराई जाती है। जिसमें 39 वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारी कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उनका कहना है कि पालिका प्रशासन ने ठेके की अवधि समाप्त होने पर नई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे इन परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा पूर्णागिरि मेले की व्यवस्था भी चरमरा गई है सफाई कर्मियों ने कार्यालय बनाए जाने की मांग भी की है। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर बुधवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। यहां शाखा महामंत्री रामरतन, विशाल बाबू, राजेंद्र, मधूसूदन, रितिक वाल्मिकी, उर्मिला देवी, प्रेमपाल, सूरज, मीरा देवी, रमेश, अनिल, अमित, रामप्रकाश, योगेश आदि रहे।
