ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबच्चों ने सीखे आपदा बचाव के गुर

बच्चों ने सीखे आपदा बचाव के गुर

एमडीएम विद्यालय टनकपुर में फायर सर्विस की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को आग बुझाना, ऊपरी मंजिल से घायलों को उतारना, घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार...

बच्चों ने सीखे आपदा बचाव के गुर
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 20 Jan 2018 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एमडीएम विद्यालय टनकपुर में फायर सर्विस की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को आग बुझाना, ऊपरी मंजिल से घायलों को उतारना, घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना, नदी में डूबते को बचाना आदि आपदा बचाव के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनीता चंद, मैनेजर धर्मेंद्र चंद, गोविंद राम, उमेश परगाई, श्याम सिंह रावत, यादो लाल, प्रमोद सोन, जगजीत सिंह, अतुल राही, मानक चंद राणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें