ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में प्रचार में लगे वाहनों की जांच की

चम्पावत में प्रचार में लगे वाहनों की जांच की

चम्पावत में निकाय चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ. एचसी जोशी ने प्रचार में लगे पांचों पालिकाध्यक्ष पद के दावेदारों के वाहनों की जांच...

चम्पावत में प्रचार में लगे वाहनों की जांच की
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 15 Nov 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में निकाय चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ. एचसी जोशी ने प्रचार में लगे पांचों पालिकाध्यक्ष पद के दावेदारों के वाहनों की जांच की।नोडल अधिकारी ने बताया कि जांच में सभी वाहनों के कागजात सही मिले। सभी प्रत्याशियों ने वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने की अनुमित ली हुई थी। उन्होंने बताया कि सरकारी संपत्तियों में लगे होर्डिंग और बैनर को हटाया गया। इसके अलावा निजी संपत्तियों में लगे पोस्टर की जांच भी की गई। सभी भवन स्वामियों ने अनुमति देने की बात कही। नोडल अधिकारी ने बताया कि चम्पावत में प्रभारी अधिकारी ईई प्रशांत कुमार, लोहाघाट में बीडीओ डॉ. अमित ममगई, टनकपुर में सहायक अभियंता विभोर गुप्ता और बनबसा में एई एपीएस बिष्ट ने सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें