ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआए दिन बदल रहा मौसम लोगों के लिए बना खतरा

आए दिन बदल रहा मौसम लोगों के लिए बना खतरा

कोरोना संक्रमण के बीच पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग परेशान हैं। मौसम के बदलाव से वाइरल की शिकायतें बढ़ रही हैं। इससे लोगों में इम्यूनिटी पावर में कमी आ सकती...

आए दिन बदल रहा मौसम लोगों के लिए बना खतरा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 19 Apr 2020 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के बीच पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज से लोग परेशान हैं। मौसम के बदलाव से वाइरल की शिकायतें बढ़ रही हैं। इससे लोगों में इम्यूनिटी पावर में कमी आ सकती है।

सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी पावर का मजबूत होना जरूरी है। इम्यूनिटी पावर से ही वायरस से लड़ा जा सकता है। आए दिन मौसम में बदलाव का असर हमारे स्वास्थ्य में पड़ सकता है। इससे वाइरल, बुखार, जुकाम जैसी बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए लोगों को उबला हुआ पानी, ताजी सब्जियां, ताजा भोजन और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा लोगों को मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कीटाणु मुंह और नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश न कर पाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें