हर मतदान केंद्र में द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में होगी महिला अधिकारी की तैनाती
चम्पावत जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। चार नगर निकायों में 471 कर्मचारियों और सुरक्षा जवानों को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। हर मतदान केंद्र पर...

चम्पावत। जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दफा जिले की चारों नगर निकायों में कुल 471 कर्मचारियों और सुरक्षा जवानों के कंधों पर सकुशल चुनाव निपटाने का जिम्मा रहेगा। चुनाव को लेकर चारों निकायों के लिए कुल 40 मतदान दल गठित किए गए हैं, जिसमें 10 मतदान दल आरक्षित रहेंगे। मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी रहेंगे। इसके अलावा पहली बार हर मतदान केंद्र में द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला अधिकारी की तैनाती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि हर निकाय क्षेत्र में दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। मतदान के लिए 200 कर्मचारियों के साथ ही 236 सुरक्षा कर्मचारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट और 20 नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। चुनाव के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों के जवानों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में छोटे-बड़े 50 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। जिसके लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को समय से वाहनों के अधिग्रहण के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।