मल्ली और तल्ली खरही में गहराया पेयजल संकट
चम्पावत जिले के खरही के मल्ली एवं तल्ली गांवों में पिछले छह महीनों से पानी की गंभीर समस्या है। लगभग 60 परिवारों को बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल...
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखंड के खरही के मल्ली एवं तल्ली खरही में विगत छह माह से पानी का संकट गहराया हुआ है। भिंगराड़ा के तल्ली एवं मल्ली खरही में लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं। जिन्हें बरसात के दिनों में भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने पर भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने बताया कि खरही में लगभग 20 वर्ष पुरानी पेयजल लाइन होने के कारण अधिकांश स्थानों में लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे मल्ली खरही व तल्ली खरही के ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने समस्या का यथाशीघ्र समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।