Champawat Local Body Elections Voters to Have NOTA Option Again निकाय चुनाव में इस बार भी उपलब्ध रहेगा नोटा का विकल्प, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampawat Local Body Elections Voters to Have NOTA Option Again

निकाय चुनाव में इस बार भी उपलब्ध रहेगा नोटा का विकल्प

चम्पावत नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को फिर से मतपत्र पर नोटा का विकल्प मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। 2018 में पहली बार नोटा का विकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 30 Dec 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव में इस बार भी उपलब्ध रहेगा नोटा का विकल्प

चम्पावत। नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को इस बार भी मतपत्र में नोटा का विकल्प मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्र में नोटा के विकल्प का प्रावधान करने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इस निकाय चुनाव में भी मतपत्र पर नोटा के विकल्प का प्रावधान किया जाएगा। इससे पूर्व चुनाव आयोग की ओर से पहली बार 2018 में हुए निकाय चुनाव में नोटा का विकल्प उपलब्ध कराया गया था। बैलेट पेपर में प्रत्याशियों के नाम के साथ सबसे अंत में नोटा का चिन्ह होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडे के अनुसार मतदान की गोपनीयता रखने के लिए मतपत्र में नोटा का प्रावधान किया गया है। यदि मतदाता को ऐसा लगता है कि वह चुनाव लड़ने वाले किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करना चाहता है तो वह नोटा का इस्तेमाल कर सकता है। आयोग के अनुसार मतदान न करने के अधिकार की गोपनीयता रखने के लिए मतपत्र में नोटा का प्रावधान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।