ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतकम धनराशि खर्च करने पर डीएम ने लगाई फटकार

कम धनराशि खर्च करने पर डीएम ने लगाई फटकार

डीएम रणवीर सिंह चौहान ने जिला योजना में कम धनराशि खर्च करने पर स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने दोनों विभागों को व्यय प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने 90 फीसदी से कम...

कम धनराशि खर्च करने पर डीएम ने लगाई फटकार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 09 Jan 2019 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रणवीर सिंह चौहान ने जिला योजना में कम धनराशि खर्च करने पर स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने दोनों विभागों को व्यय प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने 90 फीसदी से कम रकम खर्च करने वाले विभागों को आखिरी चेतावनी देते हुए इस माह के अंत तक शत प्रतिशत धनराशि खर्च करने को कहा। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिला, राज्य, केंद्र पोषित और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अवशेष की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की नसीहत दी। साथ ही विवादित स्थान के प्रस्ताव से बचने को कहा। डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। समय से हर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला योजना में धनराशि की अंतिम किश्त मिल गई है। डीएम ने कृषि अधिकारी को पावर ट्रीलर, स्प्रे मशीन के लिए काश्तकारों का चयन करने, उद्यान विभाग को आलू, अदरक के बीज संरक्षित करने, समाज कल्याण को पेंशन शिविर लगाने के निर्देश दिए। उरेडा को सोलर वाटर हीटिंग संयोजन में तेजी लाने, भेषज को तेजपत्ता की प्रोसेस मशीन लगाने और सेवायोजन को करियर काउंसलिंग का विस्तार करने को कहा। डीएम ने राज्य योजना और केंद्र पोषित योजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में पीडी एचजी भट्ट, प्रभारी सीएमओ डा. एचएस ऐरी, सीईओ आरसी पुरोहित, डीपीओ पीएस बृजवाल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें