चम्पावत जिले में पालिकाध्यक्ष के लिए 19 ने कराया नामांकन
- चम्पावत में चार, टनकपुर में नौ और लोहाघाट पालिका में छह ने जमा किए नामांकन पत्रचम्पावत जिले में पालिकाध्यक्ष के लिए 19 ने कराया नामांकनचम्पावत जिले

चम्पावत जिले में सोमवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों को जमा करने का काम पूरा हुआ। जिले में पालिकाध्यक्ष के 19 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इनमें चम्पावत में चार, टनकपुर में नौ और लोहाघाट में छह दावेदार शामिल हैं। एकमात्र नगर पंचायत बनबसा में अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। चम्पावत जिले की चारों निकायों में सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की कार्यवाही पूरी हुई। चम्पावत पालिका के आरओ डी कुमार ने बताया कि यहां भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय, कांग्रेस की नीमा कठायत, निर्दलीय ममता वर्मा और सुनीता मेहता चौधरी ने नामांकन पत्र जमा किए। लोहाघाट के आरओ व एसडीएम नितेश डांगर ने बताया कि अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कनौजिया ने नामांकन पत्र जमा किए। उन्होंने बताया कि यहां पूर्व में भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा, निर्दलीय भूपाल सिंह मेहता, विपिन पुनेठा और राजेंद्र पुनेठा ने नामांकन पत्र जमा किए थे। इधर टनकपुर के आरओ व एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा, भाजपा के विपिन कुमार वर्मा, बसपा के मो़ उमर, निर्दलीय गंगा गिरी गोस्वामी, बिहारी लाल सक्सेना, शैलेंद्र नाथ, नासिर हुसैन, विनोद बिष्ट और मो़ हारुन ने नामांकन जमा कराया। इधर बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के विजेंद्र कुमार, भाजपा की रेखा देवी, निर्दलीय मिंटू कुमार, शनि वाल्मीकि और शानू ने नामांकन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।