निकाय चुनाव के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किए
- चम्पावत पालिकाध्यक्ष के लिए सीएओ को आरओ बनायानिकाय चुनाव के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किएनिकाय चुनाव के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किएनिकाय चुनाव के लिए

चम्पावत, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ की तैनाती कर दी गई है। चम्पावत पालिकाध्यक्ष के लिए सीएओ धनपत राय और सभासद के लिए डिप्टी सीवीओ नंदन प्रसाद को आरओ बनाया गया है। निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडेय ने आरओ व एआरओ तैनात किए हैं। टनकपुर पालिकाध्यक्ष के लिए एसडीएम आकाश जोशी और सभासद पद के लिए सिंचाई विभाग के एई आरके यादव को आरओ नियुक्त किया गया है। लोहाघाट में अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम नितेश डांगर और सभासद के लिए पीएमजीएसवाई के ईई वीरेंद्र सिंह बोहरा, नगर पंचायत बनबसा में अध्यक्ष पद के लिए बीईओ भारत जोशी और सभासद के लिए लोनिवि के एई संजीव भट्ट को आरओ तैनात किया है। इसके अलावा लघु सिंचाई के ईई विमल सूंठा को अध्यक्ष और बाराकोट के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल जोशी को सभासद के लिए आरक्षित रखा गया है। डीएम ने बताया कि टनकपुर के नामांकन पूर्णागिरि तहसील, मतगणना टनकपुर कॉलेज में होगी। चम्पावत तहसील में नामांकन होंगे। वन पंचायत सभागार में मतगणना होगी। लोहाघाट तहसील में नामांकन और वन पंचायत सभागार में मतगणना होगी। जबकि बनबसा के नामांकन टनकपुर तहसील में और मतगणना टनकपुर कॉलेज में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।