ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में जमकर बरसे मेघ, जनजीवन अस्त-व्यस्त

चम्पावत में जमकर बरसे मेघ, जनजीवन अस्त-व्यस्त

चम्पावत में हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। इधर बारिश होने से काश्तकारों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है। ऑल वेदर...

चम्पावत में जमकर बरसे मेघ, जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 24 Jun 2019 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। इधर बारिश होने से काश्तकारों सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

ऑल वेदर रोड कीचड़ में तब्दील हो गई और जगह-जगह जल भराव से लोगों को तमाम परेशानियां भी उठानी पड़ीं। जिले भर में सोमवार को सुबह से ही बारिश जारी रही। झमाझम बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आ गई है। शनिवार को जहां मुख्यालय का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकार्ड किया गया था, वहीं सोमवार को तापमान 11 अंक लुड़ककर 23 डिग्री तक पहुंच गया। तापमान में गिरावट आने से कुछ लोग स्वेटर पहनकर घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए। लगातार हो रही बारिश से काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। काश्तकार जयदत्त जोशी, रेवाधर और चिंतामणी ने बताया कि सब्जी के रोपे गए पौध को बारिश से नया जीवन मिला है। उम्मीद है कि इस बार सब्जी की फसल अच्छी होगी

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें