ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत कलक्ट्रेट में गरजे सीमांत बकोड़ा के ग्रामीण

चम्पावत कलक्ट्रेट में गरजे सीमांत बकोड़ा के ग्रामीण

- स्वीकृति मिलने के 15 साल बाद भी सड़क नहीं बनने से नाराजड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रधान झामा देवी, फते सिंह, सूरज सिंह, दिनेश सिंह, हरीश...

चम्पावत कलक्ट्रेट में गरजे सीमांत बकोड़ा के ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 20 Sep 2018 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमांत मंच बकोड़ा के ग्रामीणों में सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सीएम की घोषणा के बाद भी सैद्धांतिक स्वीकृत नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण नहीं होने पर सड़क पर उतरने का ऐलान किया। बाद में उन्होंने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।मंच बकोड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रधान झामा देवी, फते सिंह, सूरज सिंह, दिनेश सिंह, हरीश सिंह का कहना है कि साल 2004 में तत्कालीन सीएम ने चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मंच बकोड़ा सड़क निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क का सीमांकन करने के साथ ही पिलर भी लगा दिए थे। 15 साल बीतने के बाद भी सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृत नहीं मिल सकी है। इस वजह से सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को दस किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे अधिक परेशानी मरीजों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीण मनोहर सिंह, किसन सिंह, प्रशांत जोशी, नवीन सिंह, खीम सिंह और भवान सिंह ने शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं होने पर आंदोलन करने की धमकी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें