ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमादली, डूंगरासेठी और ढकना में नष्ट की भांग की खेती

मादली, डूंगरासेठी और ढकना में नष्ट की भांग की खेती

नारकोटिक्स की टीम ने मादली, डूंगरासेठी और ढकना में नष्ट की भांग की खेती नष्ट की। टीम ने लोगों को भांग की खेती नहीं करने की नसीहत दी। शनिवार देर सायं नारकोटिक्स, पुलिस और राजस्व विभाग ने कलक्ट्रेट से...

मादली, डूंगरासेठी और ढकना में नष्ट की भांग की खेती
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 18 Oct 2020 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नारकोटिक्स की टीम ने मादली, डूंगरासेठी और ढकना में नष्ट की भांग की खेती नष्ट की। टीम ने लोगों को भांग की खेती नहीं करने की नसीहत दी। शनिवार देर सायं नारकोटिक्स, पुलिस और राजस्व विभाग ने कलक्ट्रेट से लगे डूंगरासेठी, ढकना और मादली में छह हेक्टेयर में भांग की खड़ी फसल नष्ट की। इस दौरान टीम ने लोगों को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। बताया कि सरकार ने भांग की खेती पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि भांग की खेती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में इंटेलीजेंस ऑफिसर कौशलेंद्र मिश्र, जूनियर ऑफिसर सुनील पांडे और सुनील कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक अमित सिपाल, चंद्रशेखर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें