टनकपुर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन कराया
टनकपुर तहसील में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। कांग्रेस से हेमा वर्मा, भाजपा से विपिन कुमार वर्मा ने नामांकन भरा। बनबसा नपं अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र कुमार (कांग्रेस),...

टनकपुर तहसील में कांग्रेस-भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराए। कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा और भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार वर्मा ने नामांकन कराया। वहीं बनबसा नपं अध्यक्ष में कांग्रेस से विजेंद्र कुमार, भाजपा से रेखा देवी ने नामांकन कराया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी हेमा वर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ तहसील में नामांकन जमा कराने पहुंची। यहां व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा, मो़ फैजल, कैलाश राम, श्रीमन गुप्ता, मो़ आसिफ, मन्नू वर्मा, विमला पांडेय, तारा मिश्रा, हीरा भंडारी, आलोक गुप्ता, राजू राय, सोनी सिंह, कमल सक्सेना, मो़ अतिकुर रहमान, ईश्वरी प्रसाद आदि रहे। भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार वर्मा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन कराया। पूरन मेहरा, हेमा जोशी, शिवराज कठायत, पुष्पा मुरारी, कलावती कापड़ी, अनीता यादव, किरन देवी, नितिन मंगला, हिमांशु पांडेय, मान बहादुर पाल आदि रहे। इसके अलावा बसपा के मो़ उमर, निर्दलीय गंगा गिरी गोस्वामी, बिहारी लाल सक्सेना, शैलेंद्र नाथ, नासिर हुसैन, विनोद बिष्ट और मो़ हारुन ने नामांकन कराया। वहीं बनबसा से नपं अध्यक्ष पद में कांग्रेस से विजेंद्र कुमार, भाजपा से रेखा देवी और निर्दलीय से मिंटू कुमार, शनि वाल्मीकी और शानू ने नामांकन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।