ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतहर ब्लॉक में बनाएं मॉडल नर्सरी: सीडीओ

हर ब्लॉक में बनाएं मॉडल नर्सरी: सीडीओ

सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने एनआरएलएम के तहत निष्क्रिय पड़े समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने बैठक में जिले के चारों बीडीओ को दिए। उन्होंने हर ब्लॉक में एक मॉडल नर्सरी...

हर ब्लॉक में बनाएं मॉडल नर्सरी: सीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 13 Aug 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने एनआरएलएम के तहत निष्क्रिय पड़े समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने बैठक में जिले के चारों बीडीओ को दिए। उन्होंने हर ब्लॉक में एक मॉडल नर्सरी बनाने के प्रस्ताव 25 अगस्त तक देने को कहा। गुरुवार को चम्पावत में आयोजित बैठक में सीडीओ ने समूह के जरिए रिंगाल की टोकरी, सब्जी उत्पादन, डेयरी, मुर्गी पालन के क्षेत्र में महिला समूहों की भागीदारी बढ़ाने को कहा। उन्होंने मनरेगा के जरिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य और भेषज विभाग को विभागीय कार्य योजना तैयार करने को कहा। सीडीओ ने विभाग को हस्तांतरित नहीं हो सके 20आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी सुविधाएं जुटा कर अगस्त में संचालित करने को कहा। जिला योजना के तहत लघु सिंचाई, बाल विकास, पशुपालन, सहकारिता, उद्यान, कृषि विभाग को अवशेष धनराशि इसी माह खर्च कर प्रगति रिपोर्ट जिला अर्थ संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ एसके पंत,जिला अर्थ संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, डीपीओ पीएस बृजवाल, डीपीआरओ सुरेश बेनी, चम्पावत के बीडीओ कमल किशोर पांडेय, पाटी के डॉ.अमित ममगई, लोहाघाट के एमसी परगई, बाराकोट के महेन्द्र कांडपाल, उरेडा के पीओ मनोज बजेठा, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक संजीव कुमार, भेषज के कमलेंद्र यादव और आरएस सामंत मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें