भाजपा ने चारों निकायों के सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी की
भाजपा ने चम्पावत जिले की चारों निकायों के सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। कुल 34 वार्ड में विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं। चम्पावत पालिका, लोहाघाट पालिका, टनकपुर नगर...

चम्पावत,। भाजपा ने चम्पावत जिले की चारों निकायों के सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिले की चारों निकायों में कुल 34 वार्ड हैं। जिलाध्यक्ष निर्मला मेहरा ने बताया कि चम्पावत पालिका के छतार वार्ड से सूरज बोहरा, तल्ली मादली से मणिप्रभा तिवारी, कनलगांव से मोहन भट्ट, गोरलचौड़ से रोहित बिष्ट को टिकट दिया गया है। जबकि जूप से कलावती देवी, नागनाथ से अनीता प्रहरी, बालेश्वर से पूजा वर्मा और भैरवा से नंदन सिंह तड़ागी को प्रत्याशी बनाया गया है। लोहाघाट पालिका में सार्कीटोला से रेनू देवी, लोहावती से रेनू गड़कोटी, ऋषेश्वर से दीपा गोस्वामी और ठाड़ाढुंगा से मीना ढेक को टिकट दिया गया है। टनकपुर नगर पालिका में मस्जिद एरिया से कांति बल्लभ जोशी, वर्मा लाइन से आनंद कुमार मौर्या, रेलवे एरिया से दीपक सक्सेना, न्यूटाउन से सावित्री देवी, कर्मचारी कॉलोनी से पूजा टम्टा, लाल इमली पड़ाव से तुलसी कुंवर, घसियारा मंडी से सिम्मी निषाद, कार्की फार्म से शैलेंद्र सिंह, विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा से चंद्रशेखर गुरुरानी को टिकट दिया है। जबकि बनबसा नगर पंचायत के चंद मार्केट वार्ड से मोहन सिंह उर्फ मोनू, नई बस्ती से प्रेमा देवी और मीना बाजार से देव कुमारी को प्रत्याशी बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।