ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में साइकिल चोर गैंग सक्रिय, कई साइकिलों पर किया हाथ साफ

टनकपुर में साइकिल चोर गैंग सक्रिय, कई साइकिलों पर किया हाथ साफ

टनकपुर में इन दिनों साइकिल चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह स्टेडियम में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों, कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर खड़ी साइकिलों और एकांत स्थानों पर खड़ी साइकिलों पर हाथ साफ कर रहा है।...

टनकपुर में साइकिल चोर गैंग सक्रिय, कई साइकिलों पर किया हाथ साफ
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 06 Oct 2018 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर में इन दिनों साइकिल चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह स्टेडियम में खेलने जाने वाले खिलाड़ियों, कोचिंग इंस्टीट्यूट के बाहर खड़ी साइकिलों और एकांत स्थानों पर खड़ी साइकिलों पर हाथ साफ कर रहा है। पिछले एक पखवाड़े में ही आधा दर्जन साइकिलें गायब हो गई हैं जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। ग्राम सभा टनकपुर के ककरालीगेट कस्बे के मुकेश चंद ने बताया कि उनका पुत्र गुप्ता रेडियोज के सामने गली में गुरुवार की शाम ट्यूशन गया था। जहां चोरों ने उनके पुत्र की ब्राउन कलर की एटलस साइकिल चोरी कर ली। बताया कि एक माह पूर्व ही यह साइकिल खरीदी थी। इसी प्रकार आमबाग मंडी समिति के समीप रहने वाली छात्रा तनिशा ने बताया कि गत सप्ताह वह अपने अन्य साथियों के साथ स्टेडियम में खेलने गई थी और चोरों ने पास में ही खड़ी उसकी लेडीज साइकिल चोरी कर ली। 10 दिन पूर्व सेंट फ्रांसिस के छात्र सानू उप्रेती निवासी ज्ञानखेड़ा की साइकिल भी चोरों ने उनके घर के पास से उठा ली। छात्रों के अभिभावकों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने और की मांग की है। कोतवाल अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान इंस्टीट्यूट और संस्थानों के आसपास पैनी नजर रखने तथा संस्थाओं के संचालकों से अपने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें