ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबायलॉजिकल साइंस पर व्याख्यान

बायलॉजिकल साइंस पर व्याख्यान

बाजपुर। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की तरफ से बायोलॉजिकल साइंस पर व्याख्यान हुआ। इसमें चौथे दिन राजकीय...

बायलॉजिकल साइंस पर व्याख्यान
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 04 Jul 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजपुर। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की तरफ से बायोलॉजिकल साइंस पर व्याख्यान हुआ। इसमें चौथे दिन राजकीय महाविद्यालय किश्तवार जम्मू कश्मीर से डॉ.रोमना अख्तर ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। व्याख्यान का विषय कोरोना एंड इट्स वैरिएंट्स रहा। डॉ.रोमना अख्तर ने कोरोना वायरस और इसके विभिन्न वैरिएंट्स के बारे में जानकारी दीं। व्याख्यान में कोरोना वायरस में हुए म्युटेशन से विभिन्न वैरिएंट्स और इसकी उत्पत्ति के बारे में बताया गया। इस दौरान आयोजन के संरक्षक प्रो कमला चन्याल एवम डॉ.अनुराग अग्रवाल, संयोजक डॉ.आदर्श पाण्डेय, सचिव डॉ.अतुल उप्रेती, सह सचिव डॉ.जया कांडपाल एवं डॉ.निरुपमा डालाकोटी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें