ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतफर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर ठगी करने वालों से रहें सावधान

फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर ठगी करने वालों से रहें सावधान

पुलिस प्रशासन ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर ठगी करने वालों से सावधान रहने की अपील की है। विभाग ने इसके लिए संदेश जारी किया है। लोगों से नौकरी के नाम पर नगदी नहीं देने के लिए कहा जा रहा है। एसपी...

फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर ठगी करने वालों से रहें सावधान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 02 May 2020 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस प्रशासन ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर ठगी करने वालों से सावधान रहने की अपील की है। विभाग ने इसके लिए संदेश जारी किया है। लोगों से नौकरी के नाम पर नगदी नहीं देने के लिए कहा जा रहा है। एसपी लोकश्वर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग वन विभाग में वन रक्षक व क्षेत्रपाल पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर धन की डिमांड कर रहे हैं। युवाओं को पत्र भेजकर खाते में 15700 रुपये जमा करने को कहा जा रहा है। अब तक कई लोगों को ऐसे नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं। नियुक्ति पत्रों में लोगों को नौकरी दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा आठ घंटे की नौकरी के लिए प्रत्येक माह एक तारीख को वेतन, छह लाख का बीमा सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। एसपी ने युवाओं से ठगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रकार के नियुक्ति पत्र मिलने पर तत्काल पुलिस को जानकारी देने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें