पाटी के पुनौली में एक जेसीबी ऑपरेटर की खाई में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से युवक खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसओ नवल किशोर ने बताया कि बेरीनाग निवासी ओम प्रकाश (26) पुत्र बसंत धारियाल पाटी ब्लॉक के पुनौली में चल रहे सड़क कटिंग कार्य में जेसीबी ऑपरेटर का कार्य करता था। ग्राम प्रहरी सुरेश चंद्र ने जानकारी दी कि तोड़ा तोक के पास आपरेटर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। मौके पर पहुंचने तक ऑपरेटर की मौत हो चुकी थी। बताया कि रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से ऑपरेटर के शव को खाई से निकाला जा सका। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। टीम में वीरेंद्र सिंह, खीम सिंह आदि शामिल रहे।