ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपोषण मिशन के तहत निकाली जागरुकता रैली

पोषण मिशन के तहत निकाली जागरुकता रैली

दिगालीचौड़ और लोहाघाट में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान को संचालित करने के लिए लोगों को जागरुक...

पोषण मिशन के तहत निकाली जागरुकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 27 Sep 2018 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दिगालीचौड़ और लोहाघाट में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान को संचालित करने के लिए लोगों को जागरुक किया।

बाल विकास की सुपरवाइजर कुसुम कोहली के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज दिगाली चौड़ में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों और गांव की महिलाओं ने पोषण को लाना है कुपोषण को हटाना है, स्वच्छ भारत बनाना है कुपोषण को हमेशा के लिए भगाना है आदि नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने पोषण मिशन के तहत जागरुकता रैली निकाली। सुपरवाइजर कोहली ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुकता कार्यक्रम समय-समय पर किए जा रहे हैं। इधर लोहाघाट नगर में प्रभारी बाल विकास कमला मर्तोलिया के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जागरुकता रैली निकाली। इस मौके पर निर्मला पुनेठा, मीना जोशी, पुष्पा पाटनी आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें