ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की करें : डीएम

चम्पावत जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की करें : डीएम

डीएम एसएन पांडेय ने दस बड़े बकायेदारों की सूची जिला और तहसील मुख्यालयों में चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रकम जमा नहीं करने पर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की या नीलामी करने के निर्देश करने के...

चम्पावत जिले के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की करें : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 18 Oct 2018 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम एसएन पांडेय ने दस बड़े बकायेदारों की सूची जिला और तहसील मुख्यालयों में चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रकम जमा नहीं करने पर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की या नीलामी करने के निर्देश करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने बैंकों के 1.21 करोड़, व्यापार कर के 11 लाख और दुग्ध संघ के पांच लाख रुपये की धनराशि की विभागीय वूसली में तेजी लाने को कहा। सेवा के अधिकार के तहत आये सभी आवेदनों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। आय, जाति, चरित्र, पर्वतीय प्रमाण पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निर्गत करने को कहा। चम्पावत में 299, टनकपुर में 354, लोहाघाट में 232, पाटी में 298 और बाराकोट में 126 प्रमाण पत्रों को निर्गत न करने पर नाराजगी जताई। डीएम ने न्यायालय के वसूली प्रकरणों में गंभीरता से कार्य करने और विभागों को ऑनलाइन आरसी करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से प्रभावी पैरवी करने को कहा। डीएम ने राजस्व वादों के छह माह से अधिक लंबित रहने पर भी नाखुशी जताई। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को तेजी से मामले निपटाने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने बताया कि 600 वाहनों में से 450 वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए गए हैं। जबकि सितंबर में 141 ओवर लोडिंग और बिना परमिट के चलने वाले 18 वाहनों का चालान किया गया है। डीएम ने शेष बचे वाहनों में भी स्पीड गर्वनर लगाने, बिना परमिट, बिना लाइसेंस, ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग पर सख्ती से अंकुश लगाने को कहा। उन्होंने स्कूल समय में खनन कार्य में लगे वाहनों के संचालन को बंद रखने के निर्देश दिए। इंसेटचम्पावत और टनकपुर के तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगाचम्पावत। विविध देयकों की धीमी वसूली पर डीएम ने चम्पावत और टनकपुर के तहसीलदारों से स्पष्टीकरण तलब किया है। बताया गया कि चम्पावत व टनकपुर तहसील के 49-49 लाख के सापेक्ष क्रमश: आठ और दस लाख रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने लोहाघाट के 26 लाख के सापेक्ष 17 लाख, पाटी के 11 लाख के सापेक्ष चार लाख और बाराकोट के तीन लाख के सापेक्ष एक लाख रुपये की वसूली करने पर नाराजगी जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें