ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ हुआ

चम्पावत में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ हुआ

जिले में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत हो गई है। जिला अस्पताल में डीएम एसएन पांडेय ने योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को भी शामिल किया गया है। मंगलवार को हुए...

चम्पावत में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ हुआ
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 25 Dec 2018 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत हो गई है। जिला अस्पताल में डीएम एसएन पांडेय ने योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को भी शामिल किया गया है। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में डीएम ने बताया कि 2011 की जनणना के अनुसार जिले में 12854 परिवारों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (एमएसबीवाई) को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एमएसबीवाई के तहत 1.75 लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा थी। लेकिन आयुष्मान भारत में जुड़ने से अब पांच लाख रुपये तक का इलाज संभव हो सकेगा। बैठक में सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, प्रभारी सीएमएस डॉ. एचएस ऐरी, एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव, डॉ.वेंकटेश द्विवेदी, फार्मासिस्ट विष्णु गिरी गोस्वामी, कैलाश अधिकारी, मुकेश कलखुड़िया, मोहन अधिकारी, गिरीश जोशी, मुकेश महराना, ललित मोहन पांडेय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें