ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआशाओं ने 50 लाख बीमा और 21 हजार मानदेव की मांग उठाई

आशाओं ने 50 लाख बीमा और 21 हजार मानदेव की मांग उठाई

आशा कार्यकत्री संगठन ने कोरोनाकाल में ड्यूटी देकर अपनी जान गवांने वाली आशा कार्यकत्रियों के शोक में केंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने विभिन्न...

आशाओं ने 50 लाख बीमा और 21 हजार मानदेव की मांग उठाई
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 15 Jun 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आशा कार्यकत्री संगठन ने कोरोनाकाल में ड्यूटी देकर अपनी जान गवांने वाली आशा कार्यकत्रियों के शोक में केंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगें पूरी करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया।

मंगलवार को आशा कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में आशाओं ने उपजिला चिकित्सालय में बीते साल कोरोना ड्यूटी करते हुए मृतक आशाओं के निधन पर शोक जताकर उनको केंडल मार्च और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मृतक आशाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये का बीमा करवाने की मांग उठाई। इसके अलावा घायल आशाओं को 10 लाख का बीमा, हर महीने का कोरोना भत्ता 10 हजार रुपया देने और सरकारी कर्मचारी घोषित कर 21 हजार रुपया मानदेय देने की मांग उठाई। इस मौके पर पदमा प्रथौली, हेमा जोशी, रीता सिंह, ज्योति उपाध्याय, सुनिता देवी, हेमा कलौनी, हेमी जोशी, निर्मला पुनेठा, सावित्री देवी, कमला देवी,कमला महरा आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें