ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतईटीपीबीएस के जरिए वोट करेंगे सेना के जवान

ईटीपीबीएस के जरिए वोट करेंगे सेना के जवान

सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के जरिए मतदान करेंगे। ईटीपीबीएस के संचालन के लिए...

ईटीपीबीएस के जरिए वोट करेंगे सेना के जवान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 27 Dec 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के जरिए मतदान करेंगे। ईटीपीबीएस के संचालन के लिए अधिकारियों को जानकारी दी गई।

सोमवार को चम्पावत एनआईसी में स्वान प्रभारी हर्षित शर्मा ने अधिकारियों को वर्चुअली ईटीपीबीएस की जानकारी दी गई। ईटीपीबीएस के नोडल अधिकारी एसडीएम सदर अनिल चन्याल ने बताया कि सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवान सबसे पहले ईटीपीबीएस पोर्टल में पंजीकरण कराएंगे। इसके बाद संबंधित एआरओ पंजीकरण को एप्रूव्ड करेंगे। विधानसभा के आरओ पंजीकरण के बाद सूची को संबंधित जवानों की यूनिट में भेजेंगे। जवानों को फार्म 13ए, 13बी, 13सी और 13डी भर कर आरओ को डाक से वापस भेजना होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना से एक दिन पूर्व पहुंचने वाले फार्म को ही वोटिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। बताया कि मतगणना के दिन सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। स्वान प्रभारी हर्षित शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को ईटीपीबीएस की संपूर्ण जानकारी दी गई। वर्चुअली बैठक में एनआईसी प्रभारी अशोक गुंटी, नेटवर्क इंजीनियर चंपक जोशी, रजत पांडेय, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें