अंकित का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन
टनकपुर। टनकपुर के राधे हरि राइका के छात्र अंकित नाथ का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता...

टनकपुर। टनकपुर के राधे हरि राइका के छात्र अंकित नाथ का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी ललित मोहन भट्ट ने बताया कि 28-30 अक्तूबर तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें राधे हरि राइका के छात्र अंकित नाथ ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर, 400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक और 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जगह बनाई है। वह दिसंबर माह में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पटना, बिहार जाएंगे। उनकी उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रधानाचार्य रुप सिंह राजपूत, ललित कुंवर, खेल समन्वयक कल्पना आर्य, ममता बिष्ट, चंद्र सिंह खोलिया, रचित वल्दिया आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
