ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत महोत्सव में पशु मेला भी लगेगा

चम्पावत महोत्सव में पशु मेला भी लगेगा

गौरल मैदान में 27 फरवरी से शुरू होने वाले चम्पावत महोत्सव में पशु मेला भी लगेगा। इस मेले में विभिन्न नश्ल के पशुओं की बिक्री होगी। साथ ही पशुओं के उपचार और बीमे की व्यवस्था की जा रही है। खरीददारी ही...

चम्पावत महोत्सव में पशु मेला भी लगेगा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 25 Feb 2020 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरल मैदान में 27 फरवरी से शुरू होने वाले चम्पावत महोत्सव में पशु मेला भी लगेगा। इस मेले में विभिन्न नश्ल के पशुओं की बिक्री होगी। साथ ही पशुओं के उपचार और बीमे की व्यवस्था की जा रही है। खरीददारी ही नहीं, लोग मेले में विशेष नश्ल के पशुओं का दीदार भी कर सकेंगे। डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि महोत्सव के दौरान गौरल मैदान के बड़े हिस्से में पशु पालन विभाग की ओर पशु मेला भी लगाया जाएगा। इसमें अंगूरा खरगोश, बद्री गाय, बकरी, घोड़े आदि पशु लाए जा रहे हैं। इसमें जिले भर के काश्तकार भी अपने पशुओं को लाकर बिक्री,बीमा आदि करा सकते हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के पशुओं का निशुल्क उपचार भी करेंगे। उन्नत नश्ल के पशु लाने वाले काश्तकार को पुरस्कार भी दिया जाएगा। किसानों की आय दोगुनी करना ही इस मेले का मुख्य मकसद रखा गया है। इसके लिए मैदान के एक हिस्से में पशु बाड़ा बनाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें