ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना दिया

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना दिया

चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने 18 हजार रुपया मासिक मानदेय देने के बजाय मामूली बढ़ोत्तरी करने पर नाराजगी जताई।...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 18 Oct 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने 18 हजार रुपया मासिक मानदेय देने के बजाय मामूली बढ़ोत्तरी करने पर नाराजगी जताई। कार्यकत्रियों ने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिला उपाध्यक्ष विमला पनेरू ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश की वजह से अधिकांश कार्यकत्रियां धरना देने कलक्ट्रेट नहीं पहुंच सकी। इस वजह से उन्होंने कलक्ट्रेट में सांकेतिक धरना दिया। उनका कहना है कि एक ओर सरकार ने कुछ माह पूर्व 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने का आश्वासन दिया। लेकिन कैबिनेट बैठक के बाद मानदेय में पांच सौ रुपये की बढोत्तरी की जा रही है। कार्यकत्रियों ने कहा कि इससे सरकार का दोहरा रवैया सामने आ गया है। सांकेतिक धरना देने वालों में विमला पनेरू, शशिप्रभा, गीता, भुवनेश्वरी बिष्ट शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें