ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत पोषाहार के साथ लोगों को जागरूक कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

पोषाहार के साथ लोगों को जागरूक कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

लॉकडाउन के चलते जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हुए हैं। डीएम के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषाहार के साथ ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने चम्पावत,...


पोषाहार के साथ लोगों को जागरूक कर रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 06 Apr 2020 12:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के चलते जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़े हुए हैं। डीएम के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषाहार के साथ ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने चम्पावत, बाराकोट, पाटी और लोहाघाट के विभिन्न गांवों में पोषाहार बांटा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए। कहा कि नियमित सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करें। आपस में उचित दूरी बनाए रखें और घर व आसपास में सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को घर-घर जाकर पोषाहार वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। पोषाहार वितरित करने में सीडीपीओ लक्ष्मी पंन्त, पुष्पा चौधरी, आशा जोशी, पुष्पा कोठारी आदि सहयोग कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें