ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी

चम्पावत में आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी

चम्पावत में आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी है। कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर मासिक मानदेय 18 हजार रुपये मासिक करने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी...

चम्पावत में आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 26 Oct 2021 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी है। कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर मासिक मानदेय 18 हजार रुपये मासिक करने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक धरने में बैठे रहने की बात कही।

मंगलवार को कलक्ट्रेट में संगठन जिलाध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया। बाद में जिला मंत्री दीपा पांडेय के संचालन में हुई सभा में कार्यकत्रियों ने मासिक मानदेय 18 हजार रुपये करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में विमला पनेरू, सोमन बोहरा, मीना जोशी, लक्ष्मी देवी, चंद्रकला देवी, मंजू जोशी, प्रेमा तड़ागी, हेमा जोशी, दीपा ज्योति, ममता बोहरा, हेमा भट्ट, हेम भट्ट, दुर्गा जोशी, मंजू पांडेय, शोभा पांडेय, शशिप्रभा, तुलसी सेठी, मीना भट्ट आदि शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें