ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतप्रशासन ने अवैध कब्जों को जल्द हटाने की चेतावनी दी

प्रशासन ने अवैध कब्जों को जल्द हटाने की चेतावनी दी

बीते दो दिन से टनकपुर शहर क्षेत्र में अवैध कब्जे किए गए स्थानों से अतिक्रमण हटाने का आह्वान करने के बाद शनिवार को प्रशासन ने मौके से रेहड़ी और ठेला...

प्रशासन ने अवैध कब्जों को जल्द हटाने की चेतावनी दी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 23 Jan 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते दो दिन से टनकपुर शहर क्षेत्र में अवैध कब्जे किए गए स्थानों से अतिक्रमण हटाने का आह्वान करने के बाद शनिवार को प्रशासन ने मौके से रेहड़ी और ठेला चिह्नित स्थानों पर भेज दिया। वहीं घरों और दुकानों के आगे बढ़ाए कब्जों को भी प्रशासन ने हटाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने पीलीभीत चुंगी से मुख्य बाजार होते हुए नगर में अतिक्रमण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगाए गए ठेलों और व्यापारियों के होटल काउंटरों को हटाया। ठेला संचालकों को आमबाग मंडी मार्ग और गांधी मैदान भेजा गया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर जुर्माना भी लगाया। एसडीएम ने व्यापारियों को सीमित क्षेत्र के अंतर्गत ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें