ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसेवारत प्रशिक्षण के लिए मिले 54.70 लाख

सेवारत प्रशिक्षण के लिए मिले 54.70 लाख

चम्पावत में डायट में चल रहे शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण को संपन करने के लिए शिक्षा विभाग को 54.70 लाख रुपये मिल चुके हैं। विभाग ने इस धनराशि को डायट के खाते में डालने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया...

सेवारत प्रशिक्षण के लिए मिले 54.70 लाख
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 17 Jan 2019 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत डायट में चल रहे शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण को संपन करने के लिए शिक्षा विभाग को 54.70 लाख रुपये मिल चुके हैं। विभाग ने इस धनराशि को डायट के खाते में डालने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। लोहाघाट डायट में जिले के 1094 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से तीन तक के 350, कक्षा तीन से पांच तक के 534 और कक्षा छह से आठ तक के 210 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। 10 दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को शिक्षण की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि प्रशिक्षण को संचालित करने के लिए धनराशि मिलने के बाद डायट के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें