ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत जिले के 18 केंद्रों में 45+ लोगों को आज से लगेंगे टीके

चम्पावत जिले के 18 केंद्रों में 45+ लोगों को आज से लगेंगे टीके

चम्पावत जिले की 18 सेशन साइट में 45+ लोगों को आज से कोविड टीके लगाए जाएंगे। जिले को 5500 टीके की डोज मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सेशन साइट में टीके...

चम्पावत जिले के 18 केंद्रों में 45+ लोगों को आज से लगेंगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 23 May 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत जिले की 18 सेशन साइट में 45+ लोगों को आज से कोविड टीके लगाए जाएंगे। जिले को 5500 टीके की डोज मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सेशन साइट में टीके भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। टीके मिलने से लोगों को राहत मिल सकेगी।

चम्पावत जिले को 5500 टीके की डोज मिली हैं। सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि सोमवार से जिले की 32 सेशन साइट में टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 45+ श्रेणी में अब तक जिले को टीके की 85290 डोज मिल चुकी है। इसके सापेक्ष 78066 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 18+ में जिले को अब तक 15400 टीके की डोज मिली है। जिसके सापेक्ष 10779 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है।

सीएमओ ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, पाटी और बनबसा में टीका लगाया जा रहा है। जबकि 45+ के लोगों को सोमवार स्वाला, मंच, देवीधुरा, चौड़ामेहता, बाराकोट, खेतीखान, चम्पावत, टनकपुर, लोहाघाट, पाटी, बनबसा, कामाज्यूला, रीठाखाल, मूलाकोट, सिरमोली और चमदेवल के केंद्रों में टीका लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें