ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतडीपीआरओ समेत 36 अधिकारी कर्मचारी रहे गैर हाजिर

डीपीआरओ समेत 36 अधिकारी कर्मचारी रहे गैर हाजिर

जिले भर के 237 सरकारी कार्यालयों में चलाए गए छापामार अभियान में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) समेत 36 अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीएम ने अनुपस्थित रहे अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन...

डीपीआरओ समेत 36 अधिकारी कर्मचारी रहे गैर हाजिर
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 19 Sep 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर के 237 सरकारी कार्यालयों में चलाए गए छापामार अभियान में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) समेत 36 अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीएम ने अनुपस्थित रहे अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने छापामार कार्रवाई की जानकारी कुमाऊं कमिनश्नर को भेजी है। छापामार कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि बीते कुछ समय से कर्मचारियों के कार्यालयों से गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद डीएम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देने को 22 टीम का गठन किया था। इसी क्रम में बीते मंगलवार को 22 टीम ने एक साथ जिले भर के 237 कार्यालयों और स्कूलों में छापामार अभियान चलाया। डीएम ने बताया कि टीम ने खंड विकास, सूचना विभाग, सीएमओ कार्यालय, सिंचाई विभाग, तहसील, उपनिबंधक, सेवायोजन, जिला अस्पताल, बाल विकास, शिक्षा विभाग, जिला पूर्ति विभाग, कृषि, आबकारी, पशुपालन, आरईएस, भेषज, लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उर्जा निगम समेत सभी विभागों में एक साथ छापा मारा।डीएम ने बताया कि जिले भर में कुल 1263 कर्मचारी कार्यरत थे। जिनमें डीपीआरओ सुरेश बेनी समेत 36 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जबकि बांकी बचे 239 कर्मचारी सीएल व अन्य अवकाश पर थे। उन्होंने बताया कि गैर हाजिर अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन रोकने को वरिष्ठ कोषाधिकारी को पत्र भेज दिया है। जबकि छापामार कार्रवाई से मंडलायुक्त को अवगत कराने को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। डीएम ने बताया कि कार्यालयों से अनुपिस्थत रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इंसेटइन अधिकारियों के नेतृत्व में चला छापामार अभियानचम्पावत। जिले भर में छापामार कार्रवाई को सीडीओ एसएस बिष्ट, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, अनिल गब्र्याल व आरसी गौतम, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, पीडी एचजी भट्ट, तहसीलदार पूनम पंत व नीलू चावला, सीईओ आरसी पुरोहित, एआरटीओ रश्मि भट्ट, जिला कृषि अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, बाल विकास अधिकारी पीएस बृजवाल, ईई अशोक कुमार, डीडी भट्ट, वीके जोशी, बीसी पंत, प्रशांत कुमार, सुरेश चंद्र रावत व पीएस गब्र्याल, जलागम के उप परियोजना निदेशक मोहन सिंह कुंवर और पेयजल निगम के पीएम संजीव वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें