ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत200 प्रवासियों ने पुलिस में करवाया रजिस्ट्रेशन

200 प्रवासियों ने पुलिस में करवाया रजिस्ट्रेशन

राहत शिविर के 36 दिहाड़ी मजदूरों के जाने के बाद शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जाने वाले दिहाड़ी मजदूर और लोगों ने पुलिस थाने में अपना रजिस्ट्रेशन...

200 प्रवासियों ने पुलिस में करवाया रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 02 May 2020 01:18 PM
ऐप पर पढ़ें

राहत शिविर के 36 दिहाड़ी मजदूरों के जाने के बाद शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जाने वाले दिहाड़ी मजदूर और लोगों ने पुलिस थाने में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

एसओ मनीष खत्री ने बताया कि शनिवार को पूर्वांचल, यूपी और नेपाल के करीब 200 लोगों ने पुलिस थाने में अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। एसओ ने बताया कि इनमें से अधिकतर यूपी के बहराइच, पीलीभीत, पूर्वांचल और नेपाल देश के नागरिक हैं। जो लोहाघाट में लॉकडाउन के पूर्व से ही दिहाड़ी मजदूरी कर रहे हैं। कुछ लोग परिवार के साथ भी किरोए के मकानों में रह रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के तहत फंसे कुछ लोगों का भी रजिस्ट्रेशन किया गया है। एसओ ने बताया कि इन सभी के आधार कार्ड देखने के बाद रजिस्ट्रेशन किया गया है। अग्रिम निर्देशों के बाद इनको भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें