ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में भारी बारिश से 15 सड़कें बंद, लोग परेशान

चम्पावत में भारी बारिश से 15 सड़कें बंद, लोग परेशान

जनपद के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण जिले में 15 से अधिक सड़कें बंद हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवाहाजी करने में दिक्कतों का...

चम्पावत में भारी बारिश से 15 सड़कें बंद, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 13 Aug 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण जिले में 15 से अधिक सड़कें बंद हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवाहाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जनपद में सर्वाधिक बनबसा में 89 एमएम, चम्पावत में 36, लोहाघाट में 21 और पाटी में 13 एमएम बारिश हुई। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोग पूरी तरह सहमे हुये हैं। भारी बारिश के कारण ककरालीगेट-ठुलीगाड़, पुनाबे- सिप्टी, सूखीढांग-डांडामीनार, धौन-द्यूरी, ललुवापानी-बनलेख, कुलियाल गांव- साल, बाराकोट-कोठेरा, रेगल बैंड-मूलकोट, तल्ला बापरू- गागर, तड़ीगांव- इंद्रपुर, बाराकोट- रामेश्वर, गल्लागांव- लोहाघाट, चौमेल- सील बरूड़ी, सिरतोली, मंगोली सड़क बंद हो गई। उन्होंने शीघ्र बंद सड़को को खोलने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें