ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट में 147 शिक्षक करेंगे बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

लोहाघाट में 147 शिक्षक करेंगे बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 46500 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 147 शिक्षक तैनात हैं। इस दौरान शिक्षकों...

लोहाघाट में 147 शिक्षक करेंगे बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 20 Apr 2019 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 46500 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 147 शिक्षक तैनात हैं। इस दौरान शिक्षकों को मूल्यांकन से पूर्व प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के कला कक्ष में उपनियंत्रक एचएन जोशी और पर्यवेक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी ने विधिवत परीक्षा मूल्यांकन का शुभारंभ किया। उपनियंत्रक जोशी ने बताया कि हाईस्कूल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 7 टेबल और इंटरमीडिएट के लिए 6 टेबल लगी हैं। कुल 46500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसमें हाईस्कूल की 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं को 72 शिक्षक और इंटर में 16 हजार 500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 46 शिक्षक करेंगे। हाईस्कूल में 14 अंकेक्षक और इंटर के लिए 10 अंकक्षेक तैनात हैं। जोशी ने बताया कि मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई तक होगा। हाईस्कूल के सह उपनिरीक्षक कामेश्वर सिंह और इंटर के डीके मिश्र हैं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्याम दत्त चौबे और भगवान जोशी ने अंकेक्षक और चरण बद्ध तरीके से मूल्यांकन करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मूल्यांकन में सावधानियां और दायित्वों को बताया। पत्राचार प्रभारी विक्रमाजीत चौहान ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मूल्यांकन की जानकारी दी। इस मौके पर विनोद कुमार मिश्रा, नरेश सिंह देव, श्याम बिहारी लाल, ओम पाल, हरीश चन्द्र कलौनी, डीपी शर्मा, डीके सिंह कोठारी, वीर पाल सिंह कोठारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें