ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसाप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने पर 14 का हुआ चालान

साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने पर 14 का हुआ चालान

चम्पावत और लोहाघाट में साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानें खुली रखने वालों पर श्रम प्रवर्तन विभाग का शिकंजा कसने लगा है। रविवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने लोहाघाट और चम्पावत में अभियान चलाकर 14 दुकानों...

साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने पर 14 का हुआ चालान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 01 Jul 2018 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत और लोहाघाट में साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानें खुली रखने वालों पर श्रम प्रवर्तन विभाग का शिकंजा कसने लगा है। रविवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने लोहाघाट और चम्पावत में अभियान चलाकर 14 दुकानों का चालान किया। इसके अलावा दुकानों में बाल श्रमिक पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने रविवार को जिला मुख्यालय और लोहाघाट में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान लोहाघाट में आठ और जिला मुख्यालय में छह दुकानों का चालान किया। बताया कि साप्ताहिक बंदी के दौरान लोहाघाट और चम्पावत में फर्नीचर, हार्डवेयर, ब्यूटी पार्लर, आटोमोबाइल, कंप्यूटर आभूषण, टेलर, कलर लैब, रेडीमेड गारमेंट्स आदि दुकानें खुली पाई गई। दुकानें खुली होने पर उन्होंने दुकान स्वामियों का चालान काटा। साथ ही निर्माणाधीन सात दुकानें खुली होने के कारण दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। उन्होंने एक दुकान में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से काम करवाने पर दुकानदार को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि दूसरी बार पकड़े जाने पर संबधित दुकानदार पर 50हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। बताया कि साप्ताहिक बंदी में दवाइयां, सब्जी, होटल, मिठाई, दुग्ध और पान की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। इसके इतर दुकान खोलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें