ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत14 प्रत्याशियों को मिली सोशल साइट में प्रचार की अनुमति

14 प्रत्याशियों को मिली सोशल साइट में प्रचार की अनुमति

निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को सोशल मिडिया में प्रचार के लिए अनुमति लेनी होगी। फेसबुक,वह्टसप, टिवटर पर प्रचार के लिए जिले के 14 प्रत्याशियों को अनुमति मिल चुकी है। अन्य प्रत्याशियों ने प्रचार के...

14 प्रत्याशियों को मिली सोशल साइट में प्रचार की अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 03 Nov 2018 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को सोशल मिडिया में प्रचार के लिए अनुमति लेनी होगी। फेसबुक,वह्टसप, टिवटर पर प्रचार के लिए जिले के 14 प्रत्याशियों को अनुमति मिल चुकी है। अन्य प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए अनुमति नहीं ली है। सोशल मिडिया में प्रचार प्रसार के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पीडी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पीडी, सूचना अधिकारी,वरिष्ठ कोषाधिकारी और पुलिस विभाग के एक सदस्य हैं। ये कमेटी सोशल साइट में प्रचार-प्रसार पर नजर रखेगी। ये कमेटी सोशल साइट में भड़काऊ पोस्ट, आप्पति जनक पोस्ट, निजी आरोप प्रत्यारोप, अर्मायादित भाषा के प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई करेगी। अभी तक इस कमेटी के पास प्रचार-प्रसार के लिए लोहाघाट और चम्पावत के 14 प्रत्याशियों के आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने सभी14 प्रतयाशियों को सोशल सइट में प्रचार प्रसार की अनुमति दे दी है। इसमें प्रकाश पांडे, दीपक तड़ागी, वैभव पांडे, प्रकाश चंद्र पांडेय, बबीता भट्ट्र, रेनू गड़कोटी, बबीता प्रहरी और प्रयाग दत्त राय को अनुमति मिल चुकी है। -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें